अग्निपथ देश के युवाओं से विश्वासघात ,गंजो को कंघी बेचने में बीजेपी और RSS माहिर :अलोक शर्मा
केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्नीपथ योजना के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं वही विपक्षी दल भी इसे मुद्दा बना कर इसे भुनने में जुट गई है। सोमवार को इस योजना के खिलाफ देश भर में कांग्रेस सत्याग्रह शुरू कर रही है और ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन कर इस योजना का विरोध करेगी। रविवार को भी देशभर में कांग्रेस ने अपने नेताओं को उतारकर अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया पैनल आलोक शर्मा ने शिमला कांग्रेस कार्यलय में पत्रकार वार्ता कर केंद्र सरकार पर देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ओर विश्वासघात करने के आरोप लगाए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 4 साल के लिए युवाओं को सेना में भर्ती करने की योजना लाई है और इसके लिए एक डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है लेकिन यह डॉक्यूमेंट पूरी तरह से राजनैतिक नजर आ रहा है इस योजना का देश के युवा ही नहीं बल्कि पूर्व सैनिक भी इसका विरोध कर रहे हैं केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के साथ साथ ही देश की सुरक्षा को भी ताक पर रखा जा रहा है सरकार ने सेना में भर्ती पूरी तरह से बंद कर दी है और जो भर्तियां हुई भी थी उनका भी परिणाम नहीं निकाला जा रहा है और अब 4 साल के लिए युवाओं को सेना में भर्ती किया जा रहा है उन्होंने कहा किभाजपा 4 साल के बाद वापस लौटने पर युवाओं को नौकरी देने की मुंगेरीलाल के सपने दिखा रही है जबकि पहले से ही प्रदेशों में बेरोजगारी काफी ज्यादा है और युवा रोजगार का इंतजार कर रहे हैं उन्होंने कहा कि भाजपा ओर आरएस एस गंजों को कंगी बेचने का हुनर जानती है लेकिन कांग्रेस की देश के युवाओं के साथ खड़ी है और कृषि कानून की तरह यह अग्निपथ योजना भी केंद्र सरकार को वापस लेनी पड़ेगी। इसके खिलाफ देशभर में सोमवार को सत्याग्रह आंदोलन शुरू होगा और ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन किए जाएंगे हिमाचल में भी कांग्रेस के नेता विधानसभा स्तर पर इस योजना का विरोध प्रदर्शन करेंगे।