Latest Posts

अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह, शिमला के शेर ए पंजाब के पास  बैठे धरने पर

 

अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह, शिमला के शेर ए पंजाब के पास  बैठे धरने पर

आर्मी में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्नीपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने सत्याग्रह शुरू किया है देश भर में आज कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर इस योजना के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से  प्रदर्शन कर रही हैं । हिमाचल में भी हर ब्लॉक पर धरने आयोजित किए जा रहे है। राजधानी शिमला में भी शेरे पंजाब के शहरी कांग्रेस  धरने पर बैठ गई है और इस योजना को वापस लेने की मांग उठाई ।

शिमला शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और उन्हें केवल 4 साल के लिए नौकरी पर रखा जा रहा है औरचार साल बाद केवल दस फीसदी को ही नौकरी पर रखा जाएगा और 90 फीसदी को  घर भेजा जाएगा । उसके बाद ये युवा क्या करेगे उसके बारे में केंद्र सरकार बता नही रही है।सरकार नौकरी देने के चार सालबबाद बेरोजगार कर देगी और  युवाओं को फिर से  नौकरी के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ेगा । इस योजना से देश की एकता और अखंडता को भी खतरा है इसका विरोध  कांग्रेस ही नही देश का युवाओं के साथ साथ पूर्व सैनिक कर रहे है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार भी युवाओं को मुग़री लाल के सपने दिखा रही है। प्रदेश में युवा पहले ही बेरोजगार है ओर पूर्व सैनिकों तक को नौकरी नही दे पा रही है और चार साल बाद वापिस आने वाले अग्निवीरो को कहा से सरकार नौकरी देगी। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस आज ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन कर इस योजना को वापिस लेने की मांग कर रही है।