अब सीएम का मीडिया देखेगे नरेश चौहान , मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया तैनात
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के कार्यभार संभालने के बाद अब तैनाती का दौर भी शुरू हो गया है राजनीतिक सलाहकार को तैनात करने के बाद मंगलवार को नरेश चौहान को मुख्यमंत्री का प्रधान सलाहकार मीडिया नियुक्त किया गया है नरेश चौहान सुखविंदर सिंह सुक्खू के काफी करीबी माने जाते हैं और लंबे समय में कांग्रेस में भी प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी का कार्यभार देखते रहे वही सुखविंदर सिंह सुक्खू के मुख्यमंत्री बनते ही उन्हें बड़ी जिम्मेवारी देते हुए उन्हें प्रधान सलाहकार मीडिया नियुक्त किया गया है।
वही मीडिया सलाहकार नियुक्ति होने पर नरेश चौहान ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सहित कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि वे 35 साल से कांग्रेस में जुड़े है और विभिन्न पदों पर रहे और पार्टी ने जो भी दायित्व दिया उसे निभाया है और अब जो जिम्मेवारी दी गई है और उसे भी निभाने की पृरी कोशिश करेंगे।