Latest Posts

अरबिंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सराहा बेले बॉबी का लंगर,आने की जताई ईच्छा।

अरबिंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सराहा बेले बॉबी का लंगर,आने की जताई ईच्छा।

 

शिमला।

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आइजीएमसी में बीते 8 साल से चल रहा सरबजीत सिंह बॉबी के निशुल्क लंगर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरबिंद केजरीवाल ने भी सराहा है । अरबिंद केजरीवाल ने ट्विट कर लंगर को सराहा है । उन्होंने लंगर में आने की भी ईच्छा जताई है।।

सर्वजीत सिंह बॉबी का कहना है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शिमला आने का कार्यक्रम बनाया है। वह हमारे लंगर को देखने के लिए आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल भी आएंगे। इस बारे में उनसे बात हुई है और वह जल्दी अपना कार्यक्रम तय करेंगे।

प्रशासन पर।लगाया राजनीति करने का आरोप

आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल में लगाने वाले समाजसेवी सर्वजीत सिंह बॉबी ने प्रशासन पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि प्रशासन ने 1 साल से उनका बिजली और पानी बंद किया हुआ है और अब लंगर नहीं लगाने दे रहे हैं। ऑल्माइटी ब्लेसिंग्स संस्था के अध्यक्ष सर्वजीत सिंह का कहना है कि वह 25 साल से समाज सेवा के क्षेत्र में है। पिछले 6 साल से अस्पताल में मुफ्त लंगर चला रहे हैं। उनका एक रोटी बैंक भी है, जिनमें बच्चों को भी जोड़ा गया है। मुफ्त लंगर के लिए बच्चे उन्हें 25 हजार रोटियां देते हैं. रोटियां दूर-दराज के इलाकों से भी उनके पास आती है। उनका कहना है कि पूर्व सरकार की मदद से 2017 में उन्होंने कैंसर मरीजों के लिए एक रैन बसेरा बनाने का कार्य शुरू किया था,जो काफी प्रयासों और मेहनत के बाद 2019 में बनकर तैयार हुआ था। लोक निर्माण विभाग ने इसका टेंडर करवाया था।
वर्तमान सरकार के कुछ लोगों को ये कामयाबी पसंद नहीं आई और एक चक्रव्यूह रचकर ये रैन बसेरा किसी और दे दिया गया। सर्वजीत सिंह बॉबी ने आरोप लगाया कि गुपचुप तरीके से इसके लिए टेंडर करवाया गया था। उन्होंने कहा कि रैन बसेरे के साथ साथ उन्हें कई कार्यों की अनुमति दी गई है। लंगर लगाने के लिए भी उन्हें तंग किया जा रहा है उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी पार्टी से कोई मतलब नहीं है। लेकिन फिर भी उनके साथ राजनीति की जा रही है। अस्पताल को राजनीति का अड्डा बनाया जा रहा है।

गौरतबल है कि बीते साल जब सरबजीत सिंह अस्पताल में ईलाज करवा रहे थे थी आइजीएमसी प्रशासन ने उनके लंगर को बंद करवा रहे थे उनका सामान भी उठा कर बाहर फेंक दिया था। यही नही बिजली पानी भी कटवा दिया था
तब विक्रमादित्य सिंह भी उनके समर्थन में उतरे थे और लगर को चलने कि सरकार से मांग की थी

तब से आज तक लंगर बिना बिजली पानी के चल रहा है लँगर् में प्रतिदिन 3000 लोग निशुल्क खाना खाते है।