Latest Posts

अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड शिमला का वार्षिक साधारण अधिवेशन शिमला में,

 

दी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड शिमला का वार्षिक साधारण अधिवेशन शिमला में,बैंक के आगामी कार्यो को लेकर हुई चर्चा,वित्तीय वर्ष 2021-22 की बैलेंस शीट भी अधिवेशन में की गई प्रस्तुत।

दी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड शिमला का वार्षिक साधारण अधिवेशन की बैठक शिमला की जैन धर्मशाला में आयोजित की गई।जिसमें बैंक की में वितीय वर्ष 2021-22 की बैलेंस शीट प्रस्तुत की गई।बैठक की अध्यक्षता बैंक के चेयरमैन एके वशिष्ट ने की और बैंक किस तरह से आगे बढ़े इसको लेकर सदस्यों से सुझाव भी लिए गए।
वी ओ
इस मौके पर दी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड शिमला के चेयरमैन ए के वशिष्ट चेयरमैन ने बताया कि बैंक आरबीआई की दिशा निर्देश अनुसार सही कार्य कर रहा है और अधिवेशन में बैंक के लाभ और नुकसान को सदस्यों के साथ साँझा किया गया है और भविष्य में बैंक किस क्षेत्र में क्या सुधार करे और किस क्षेत्र में कितना फण्ड निवेश करना है इसको लेकर चर्चा की गई है।