राज्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद् और सीएमएसआर फाउंडेशन, दिल्ली 14 व 15 नवम्बर, 2019 को इको-क्लब सदस्यों और अन्यों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या), बिलासपुर, में पर्यावरण एवं वाइल्ड लाइफ फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कर रहे हंै।
राज्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद् के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि फिल्म फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, जैव विविधता संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, ठोस कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन सम्बन्धी विषयों पर जागरूक करना है।
फिल्म फेस्टिवल में लगभग एक हजार से अधिक स्कूली बच्चे भाग लेगें। इस दौरान सीएमएसआर फाउंडेशन के नरेन्द्र यादव विद्यार्थियों के साथ पर्यावरण सम्बन्धी समस्याओं पर चर्चा करेंगे। इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन शिमला में 22-23 मार्च, 2019 को किया गया था।