शिमला।हिमाचल के बागवान अब इटली की तर्ज पर अच्छे सेब की पैदावार कर सखेगें। बागवानों को सेब की अच्छी पैदावार के लिए प्रदेश बागवानों की इटली के विशेषज्ञ मदद करेंगे ।इसको लेकर हिमाचल की प्रोग्रेसिव ग्रोवर एसोसिएशन और इंडो इटालियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के बीच एमओयू साइन हुआ है। इसके तहत बागवानों को जहां इटली से वायरस मुक्त सेब के पौधे मिलेंगे वहीं आसानी से स्प्रे दवाइयां और मशीनरी भी मिल सकेगी। इसके अलावा बागवानों को इटली की सर्टिफाइड नर्सरी से पौधे मुहैया करवाए जाएंगे। इंडो इटालियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ एम ओ यू साइन करने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि शिमला की जुब्बल के कदरोट में इटालियन ऑर्चर्ड बनाया जाएगा जहां पर बागवानों को सेब की अच्छी किस्मों के पौधे उगाने की तकनीक के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। चेम्बर द्वारा कश्मीर घाटी में इटालियन ऑर्चर्ड बनाया गया है जहां पर बागवानों को प्रशिक्षण देने के साथ साथ अच्छी पैदावार कैसे हो इसके बारे में बताया जा रहा है जिससे बागवानों को काफी फायदा मिल रहा है अब इसी की तर्ज पर शिमला के जुब्बल में भी ऑर्चर्ड तैयार किया जा रहा है जहां पर बागवानों को सेब को लेकर नए आविष्कार के बारे में जानकारी देने के साथ साथ बागवानो को प्रशिक्षित भी किया जाएगा ।शनिवार को इंडो इटालियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने जुब्बल के कदरोट मैं तैयार की गई इटली के सेबों के बगीचे का जायजा लिया और बागवानों को इन पौधों को लेकर जानकारी भी दी ।पीजीए के महासचिव कुनाल चौहान ने कहा कि एमओयू साइन होने से हिमाचल के बागवानों को काफी फायदा होगा । बागवानों को इटली के सेबों के बारे में आसानी से जानकारी मिल सकेगी ।
