Latest Posts

एक ही गाँव के युवको चुनावी मैदान में दाँव पर लगाए एक -एक लाख

एक ही गाँव के युवको चुनावी मैदान में दाँव पर लगाए एक -एक लाख

रेणुका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस व भाजपा समर्थिंत युवकों ने लगाए 1 -1 लाख रूपए

रेणुका के द्राबिल गाँव के रहने वाले है नरेश ठाकुर व नितीश ठाकुर

चुनाव नतिज़ो से एक दिन पहले भी समर्थको में लगी है जीत की होड़

सिरमौर के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से लगातार भाजपा व कांग्रेस समर्थिंत लोग एक दूसरे की जीत पर पैसा लगा रहे है ये सिलसिला नवंबर माह से चला है 10 हज़ार से 5 लाख तक की शर्ते जीत पर लगायी गयी है चुनाव नतिज़ो को मात्र एक दिन बचा है इसके बावजूद रेणुका विधानसभा क्षेत्र से द्राबिल गाँव के रहने वाले नितीश और नरेश ने आपस में ही एक लाख की शर्त लगाई है पैसे कैश के रूप में तीसरे व्यक्ति को दे दिए है.

नरेश ठाकुर रेणुका क्षेत्र से कांग्रेस के विनय कुमार की जीत का दावा कर रहे है जबकि नितीश ठाकुर ने भाजपा के नारायण सिंह पर दांव खेला है 8 दिसम्बर यानी कल इसका फैसला हो जाएगा कौन एक लाख जीतेगा कौन हारेगा.