Latest Posts

एचपीपीईआईआरसी के अध्यक्ष ने की राज्यपाल से भेंट

हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षा संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल अतुल कौशिक ने आज राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की।
इस शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्यपाल ने उन्हें प्रदेश में सभी विश्वविद्यालयों से सम्बन्धित सूचना एकत्रित करने के लिए कहा। उन्होंने इन संस्थानों में आधारभूत सुविधाओं व अनुशासन के साथ शिक्षण संस्थानों के वर्गीकरण व गुणात्मक शिक्षा पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों में नियमित विद्यार्थियों के शैक्षणिक सत्र को नुकसान न हो, इसके लिए कार्य किया जाना चाहिए।
आयोग के सदस्य प्रोफेसर कमलजीत सिंह और राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।