Latest Posts

ऐतिहासिक ठोडो मैदान में हवन के साथ शुरू राज्यस्तरीय तीन दिवसीय शूलिनी मेला, हवन के दौरान सोलन विधायक कर्नल धनीराम शांडिल रहे मौजूद

 

ऐतिहासिक ठोडो मैदान में हवन के साथ शुरू राज्यस्तरीय तीन दिवसीय शूलिनी मेला, हवन के दौरान सोलन विधायक कर्नल धनीराम शांडिल रहे मौजूद

 

ऐतिहासिक ठोडो मैदान में हवन के साथ तीन दिवसीय राज्यस्तरीय शूलिनी मेला शुरू हो चुका है 2 सालों के बाद पूरे विधि-विधान और पारंपरिक पूजा अर्चना के साथ शूलिनी मेला मनाया जा रहा है,वही आज पहले दिन ऐतिहासिक ठोडो मैदान में सोलन सदर विधायक कर्नल धनीराम शांडिल के साथ डीसी सोलन कृतिका कुलहरी और नगर निगम सोलन के मेयर,डिप्टी मेयर समेत पार्षदों ने हवन में हिस्सा लिया, वहीं हवन के दौरान सोलन,शहर जिला सोलन और प्रदेश के उज्जवल भविष्य की कामना की गई, इस दौरान तीन दिवसीय शूलिनी मेले की सदर विधायक व पूर्व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने लोगों को बधाई दी।

इस मौके पर कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि दो वर्षों बाद सोलन के मैदान में यह पूजा करवाई गई। सभी ने बेहद श्रद्धा के साथ इस पूजा अर्चना में भाग लिया। उन्होंने कहा कि आज देश का प्रत्येक व्यक्ति जीवन में बेहद व्यस्त है और मानसिक दवाब से जूझ रहा है तो हमारे पारम्परिक मेले उन्हें ख़ुशी प्रदान करने का कार्य करते है। सभी इन मेलो में खूब आनंद उठाते हैं और अपने तनाव को दूर करते हैं। उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्धि का प्रतीक है और यह गौरव की बात है कि शूलिनी मेले के दौरान सोलन शहर में जगह जगह भंडारों का आयोजन होता है जिसकी वजह से सभी में प्यार और मेल मिलाप बढ़ता है।