Latest Posts

कथित ऑडियो वायरल मामले में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा उपाध्यक्ष के खिलाफ की कार्रवाई की मांग,

: हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुजीत सिंह ठाकुर की प्रेस वार्ता,

विधानसभा उपाध्यक्ष की वायरल ऑडियो को लेकर की प्रेस वार्ता,
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज की केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल से बात करते ऑडियो हुआ है वायरल,
ऑडियो में विधानसभा उपाध्यक्ष भतीजे की एडमिशन कराने की कर रहे हैं बात,
आम आदमी पार्टी ने विधानसभा उपाध्यक्ष के खिलाफ की कार्रवाई की मांग,
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से डॉक्टर हंसराज का इस्तीफा लेने की कही बात,
डॉ. हंसराज पहले ही ऑडियो को बता चुके हैं विपक्ष की चाल

हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष और चुराह विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. हंसराज के एक कथित ऑडियो वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि डॉ हंसराज के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनसे जल्द से जल्द पद से इस्तीफा लिया जाए. सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि ऑडियो में जिस तरह विधायक प्रिंसिपल से बात कर रहे हैं, वह भाजपा के चरित्र को दर्शाता है. यही नहीं, विधायक हंसराज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नाम पर भी प्रिंसिपल को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं.

हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्कूल में जाकर विद्यार्थी को थप्पड़ मारा था. उस समय भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की थी, लेकिन अब वह समय आ गया है जब उन पर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रिंसिपल के सहयोग में खड़े हैं.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में डॉ. हंसराज कथित रूप से अपने भतीजे की एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में कराने के लिए प्रिंसिपल से बात कर रहे हैं. एडमिशन के लिए प्रिंसिपल के इनकार के बाद डॉ. हंसराज ने उन्हें पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नाम से धमकाया और फिर अफगानिस्तान ट्रांसफर करने की भी बात कही. हालांकि डॉ. हंसराज का कहना है कि इस ऑडियो सुन का कोई लेना-देना नहीं और विपक्ष उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.