कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने बनाई चुनावी रणनीति, हर ब्लॉक जिला में किए जाएंगे सम्मेलन, भाजपा पर लगाए एससी वर्ग के हितों की रक्षा न करने के आरोप,
शिमला।विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस सभी मोर्चो विभागों की बैठक कर रणनीति तैयार करने में जुट गई है। मंगलवार कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में अनुसूचित जाति विभाग की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त सभी अनुसूचित जाति के विधायक और नेता बैठक में मौजूद रहे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की ओर ज्यादा से ज्यादा लोगो को कांग्रेस के जोड़ने के निर्देश दिए गए। साथ ही आने वाले समय में संसदीय क्षेत्र, जिला और विधानसभा स्तर पर कांग्रेस अनुसूचित विभाग के सम्मेलन, कार्यशालाएं और बैठकें करवाने का फैसला लिया।इसके अलावा अनुसूचित जाति विभाग प्रदेश में सविधान बचाओ यात्रा भी शुरू करेगी।
प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष अमित नंदा ने विभाग की ओर से चलाए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों को लेकर बैठक बुलाई गई है और आने वाले समय मे किस तरह की रणनीति रहेगी इस पर चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लिए जो भी प्रावधान किए गए है वो कांग्रेस की देन है।भाजपा के शासनकाल में अनुसूचित जाति के लोगो की हितों की रक्षा नही हो पाई है। एट्रोसिटी एक्ट के मामलों को काफी बढ़ोतरी हुई है। वही उन्होंने कहा कि गिरी पर को जनजतीय क्षेत्र का दर्जा देने पर नंदा ने कहा कि अभी तक ये स्पष्ट नही हो पाया है कि ये दर्जा हाटी समुदाय को दिया गया है या फिर क्षेत्र को। उन्होंने कहा की चुनाव नजदीक आते है ऐसे में लोगो मे भृम की स्तिथि भाजपा हमेशा पैदा करती रही है।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय स्तर पर कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा 22 सितंबर से शुरू हो रही है। इसके बाद प्रदेश में भी यह यात्रा की जाएगी। इसके तहत 75 किलोमीटर की यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों में होगी। उन्होंने कहा कि इन दिनों अनुसूचित विभाग पूरे प्रदेश में संविधान रक्षक तैनात कर रहा है। इस दौरान उन्होंने ब्लाक और जिला कार्यकारिणियों को और मजबूत बनाने पर भी बल दिया। आने वाले समय में संसदीय क्षेत्र, जिला और विधानसभा स्तर पर कांग्रेस अनुसूचित विभाग के सम्मेलन, कार्यशालाएं और बैठकें करवाई जाएंगी।