कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की उठाई मांग
कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष के चुनाव की कांग्रेस ने प्रक्रिया शुरू की है ओर सभी राज्यो में जा कर रिटर्निंग ऑफिसर चुनावी प्रक्रिया में जुटे है। हिमाचल कांग्रेस ने जहा राष्टीय अध्यक्ष चुनने के लिए सोनिया गांधी को अधिकृत किया वही कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओर राष्टीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने राहुल गांधी को ही अध्यक्ष की कमान सौंपने की माग उठाई है। शिमला में हुई बैठक में सोमवार को कांग्रेस द्वारा तैनात एसिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष राहुल गांधी को ही अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा।
कुलदीप राठौर ने कहा कि आज देश में अराजकता का मौहल है और कांग्रेस पर चारो तरफ से हमले हो रहे है। देश मे साम्प्रदायिकता की राजनीति हो रही है ऐसे समय में राहुल गांधी जिस तरह से नेतृत्व कर रहे है वो चाहे किसानो का मुदा हो या महगाई का मुद्दा है उसे आगे आ कर उठाया है। केंद्र सरकार के जनविरोधी फेसलो के खिलाफ कोई मुखर है तो वो राहुल गांधी है।आज भी भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई है जिसमे कोंग्रेस को एकजुट कर रहे है वही भाजपा सरकारो को भी बेनकाब कर रहे है।इसको देखते हुए सोनिया गांधी से आग्रह किया है कि आज की परिस्थिति को देखते हुए राहुल गांधी को ही कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए राहुल गांधी ही कांग्रेस को एकजुट करने और मोदी सरकार से लोहा ले सकते है।