Latest Posts

कांग्रेस पार्टी कार्यालय में महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

 

 

कांग्रेस पार्टी कार्यालय में महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती देश भर में मनाई जा रही है । कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिमला में भी पार्टी कार्यालय राजीव भवन में एक कार्यक्रम आयोजित कर इन महान विभूतियों को याद किया गया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर श्रदासुमन अर्पित किए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकता और सद्भावना की प्रतिज्ञा भी ली ओर उनके बलिदान को याद किया गया।

इस मौके पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि आज पूरा देश दो महान विभूतियों की जयंती मान रहा है। राष्ट्रपिता महत्मा गांधी ने देश को अंग्रेजों से आजाद करवाया। उन्होंने सभी धर्मो, जाति और संप्रदाय के लोगों को एकजुट कर सत्य और अंहिसा के बल पर बड़े आंदोलन खड़े कर अंग्रेजों को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया। महात्मा गांधी ने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा कि महात्मा गंधी की शिक्षाएं और उनके बताए मार्ग आज भी प्रासंगिक हैं। कांग्रेस उऩके दिखाए मार्ग पर चलने का प्रण लेती है। इसी तरह देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देकर जवान और किसानों की महत्ता बताई।