- कांग्रेस महासचिव रघुबीर सिंह बाली ने वीरभद्र सिंह को किया याद, बोले- प्रदेश के हर कोने का विकास कराने वाले थे वीरभद्र
शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें देश-प्रदेश में याद किया जा रहा है. कांग्रेस महासचिव रघुबीर सिंह बाली ने भी वीरभद्र सिंह को याद किया. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ऐसी महान शख्सियत थे, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने का विकास कराया.
रघुबीर सिंह बाली ने अपने पिता जी. एस. बाली को याद करते हुए कहा कि उनके पिता भी कहा करते थे कि वीरभद्र सिंह जैसी शख्सियत नहीं हो सकती. रघुबीर सिंह बाली ने वीरभद्र सिंह को आधुनिक हिमाचल का निर्माता बताया.
हिमाचल कांग्रेस महासचिव रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने पूरे प्रदेश को एक माला में पिरोने का काम किया. आज उन्हें संकल्प दिवस मना कर याद किया जा रहा है. बाली ने वीरभद्र सिंह के परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि संकल्प दिवस मनाने की सोच हिमाचल प्रदेश के के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आज हमें यह संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम वीरभद्र सिंह की सोच पर हिमाचल प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम करें.