,बीजेपी वादों की सरकार,देश व प्रदेश में बढ़ी महंगाई ओर बेरोजगारी, नहीं जानते कैसें चलाई जाती हैं सरकार, कांग्रेस सत्ता में आने पर युवाओं को देगी रोजगार हर गारंटी होगी पूरी,,,कृष्णा अलावरु
बीजेपी की सरकार वादों की सरकार है. भाजपा सत्ता में आने के लिए वादें तो करती है लेकिन सरकार कैसे चलानी है यह नहीं जानती. यह बात अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने शिमला में कहीं.
,कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि देश व प्रदेश में बेरोजगारी दर लगातार बढ़ रही हैं. महंगाई चरम पर है. बीजेपी को झूठे वादे करने आते हैं लेकिन सरकार कैसे चलानी है यह मालूम नहीं हैं. केंद्र में ज़ब कांग्रेस की सरकार थी तब दुनिया में आर्थिक संकट छाया था क्रूड आयल दो सौ के पार था बावजूद इसके देश में पेट्रोल की कीमतें 70 रूपये से कम थी. बीजेपी ने 2017 के घोषणापत्र में बड़े बड़े वादे किए जो पूरे नहीं हो पाए.आज प्रदेश में बेरोजगारी दर 12 फीसदी से ज्यादा हैं. जनता ने कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना लिया हैं. कांग्रेस ने जो युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है उसे पूरा किया जाएगा. कांग्रेस को पता हैं कि सरकार कैसे चलानी हैं.