किन्नौर ! किन्नर कैलाश यात्रा पर गए पांच युवकों में से 2 की मौत हो गई है। इनमें से एक शिमला निवासी और एक हरियाणा का रहने वाला था। किन्नौर जिला प्रशासन की ओर से भेजी गई रेस्क्यू टीम ने पार्वती कुंड के पास से दोनों के शव बरामद कर लिए हैं। तीन लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। हालाँकि जिला प्रशासन ने न जाने की चेतावनी दी है बावजूद इसके लोग रिस्क लेकर ट्रेकिंग के लिए पहुंच रहे हैं। प्रशासन से अनुमति लिए बिना चोरी-छिपे ये पांचों युवक मंगलवार को किन्नर कैलाश यात्रा पर गए थे। एसडीएम कल्पा सुरेन्द्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शिमला के कुमारसेन निवासी पीयूष और हरियाणा के झज्जर निवासी वरुण की मौत हुई है।
किन्नर कैलाश यात्रा पर गए पांच युवकों में से 2 की मौत, तीन युवको का किया रेस्क्यू
