Latest Posts

किन्नौर जिला के चौरा समीप पहाड़ो से गिरे चट्टान, राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 हुआ अवरुद्ध, वाहनों की आवाजाही हुई ठप.

 

किन्नौर जिला के चौरा समीप पहाड़ो से गिरे चट्टान, राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 हुआ अवरुद्ध, वाहनों की आवाजाही हुई ठप.

जिला किन्नौर मे तीन दिन रुक रुक कर हुई बारिश ने जिला के कई क्षेत्रों मे कहर भरपाया है जिला के कई नदी नालों मे बाढ़ आने से लाखो की सम्पदा को नुकसान हुआ है इसी प्रकार आज जिला के चौरा समीप पहाड़ो से चट्टान खिसकने के चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 अवरुद्ध हुआ है जिसे प्रशासन बहाल करने मे जुट गया है.

बता दे कि जिला मे बारिश के बाद अब चट्टाने भी कच्ची हो गयी है ऐसे मे अब जिला के ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों मे भुसखलन के साथ पहाड़ो से चट्टानों के गिरने का सिलसिला शुरू हो सकता है, जिला के चौरा समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 पर ठीक इसी जगह के आस पास बरसात के दौरान पहाड़ो से चट्टान गिरने के साथ हल्का हल्का भुसखलन होता रहता है ऐसे मे प्रशासन ने पर्यटको समेत स्थानीय लोगो को सफर के दौरान ऐतिहात बरतने की सलाह दी है..

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि जिला मे बारिश के बाद अब पहाड़ो से चट्टानों के गिरने व भुसखलन होने की संभावनाये बढ़ गई है ऐसे मे लोग ऐतिहात बरतें उन्होंने बताया कि जिला मे बारिश से हुए नुकसान पर प्रशासन आंकलन कर रहा है और जहाँ जहाँ सड़के बन्द है उन्हें भी बहाल करने का काम कर रहे है…