Latest Posts

कुम्हारहट्टी-नाहन मार्ग पर बहुमंजिला इमारत गिरने से 14 लोगो की मौत, सेना के 13 जवान भी हुए शहीद

शिमला ! हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कुम्हारहट्टी-नाहन मार्ग पर बहुमंजिला इमारत गिरने से 14 लोगो की मौत हो गई है । मलबे में कुल 42 लोग दबे थे। जिसमे  30 सेना के जवान और 12 आम नागरिक थे। सेना के 13 जवानों समेत एक महिला की मौत हुई है। कुल 14 की मौत हुई है। सोमवार को  सभी लोगो को निकाल लिया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। सोलन के उपायुक्त केसी चमन का कहना है कि इमारत कैसे गिरी यह जांच का विषय है। हम जांच करेंगे। यह बिल्डिंग 2009 में बनाई गई थी। पिछले दिनों एक मंजिल और बढ़ाई गई थी। मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। बिल्डिंग में ढाबा चल रहा था, जहां 30 जवान खाना खाने के लिए रुके हुए थे। घायल जवान सुरजीत ने बताया कि वह ढाबा में खाना खा रहे थे तो आचानक धरती हिली ओर एकदम से पूरी इमारत गिर गई। इसके बाद उन्हें कोई पता नहीं चला। सभी डगशाई बटालियन के जवान हैं और रविवार का दिन होने के कारण सभी ने लंच बाहर करने का प्लान बनाया था।

Leave a Reply