कुल्लू ! प्रदेश के कुल्लू जिले में बड़ा हादसा हुआ है। बंजार से एक किलोमीटर आगे भियोठ मोड़ के पास एक निजी बस 500 फीट गहरी खाई में गिर गई है। हादसे में अभी तक 28 लोगों की मौत और 32 गंभीर रूप से घायल हैं। कुल्लू से गाड़ागुशैणी की तरफ जा रही बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। खाई में गिरते ही बस के परखच्चे उड़ गए।बस का ऊपरी हिस्सा तो पूरी क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों के शव इधर-उधर बिखर गए। अपनों के शवों को देखकर घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। बस में करीब 60 लोग सवार बताए जा रहे हैं। कई लोग घायल हैं। खाई से घायलों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं। अभी तक हादसे के कारणों का कोई पता नही चल पाया है !
