Latest Posts

कुल्लू हादसे के बाद खुली पुलिस की नींद ,डीजीपी ने दिए क्षमता से अधिक एक भी सवारी होने पर चलान के आदेश

शिमला । कुल्लू में  बस हादसे के बाद हिमाचल पुलिस भी नींद से जाग गई है । अब वाहनों में  क्षमता से अधिक एक भी सवारी हुई तो पुलिस चालान काटेगी।  रविवार को पुलिस महानिदेशक एसआर मरडी  इसको लेकर फरमान  जारी किए हैं। उन्होंने इसको लेकर सभी जिलो के  के एसपी को लिखित आदेश भी जारी कर दिए हैं। आदेशो में उन्होंने कहा कि अब बसों में एक भी सवारी ज्यादा हुई तो ओवरलोडिंग  का चालान काटा जाएगा। यही नहीं चालक का लाइसेंस और बस का परमिट रद्द करने का मामला भी संबंधित विभाग से उठाया जाएगा। यह आदेश प्रदेश के आईजी उत्तरी रेंजए मध्य रेंज और दक्षिणी रेंज शिमला को भी जारी किए गए हैं।डीजीपी  ने लिखित फरमान देकर ओवरलोडिंग के शत प्रतिशत चालान काटने की हिदायत दी है। साथ ही बसों के अलावा टैक्सी और अन्य वाहनों की ओवरलोडिंग पर भी नकेल कसी जाए। ताकि, लोगों के कीमती जीवन को बचाया जा सके।

बता दे कुल्लू में कुछ दिन पहले  निजी बस खाई में गिर गई थी ज्सिमे 70 से  ज्यादा सवारियां बस में  बिठाई गई थी और इस हादसे में 44 लोगों की मौत हो गई है ! हादसे के बाद सरकार ने भी सख्त निर्देश जारी किए थे जिसके बाद अब पुलिस विभाग भी एक्शन मोड़ में आ गई है !

Leave a Reply