कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज की सीट बदलने पर कार्यकर्ता नाराज, बड़ी संख्या में मंत्री के घर पर जुटे कार्यकर्ता
– भारतीय जनता पार्टी में टिकट आवंटन के बाद विरोध के स्वर उठने लगे हैं. कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज को शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र शिफ्ट करने पर विरोध शुरू हो गया है. भाजपा शिमला मंडल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज के घर पर जुटकर सीट बदलने का विरोध कर रहे हैं. शिमला मंडल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जब शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य किए, तो आखिर किस आधार पर उन्हें उनकी सीट बदली गई. कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि सुरेश भारद्वाज को शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से ही टिकट दी जाए. वहीं, इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज का कहना है कि पार्टी ने सोच-समझकर उन्हें टिकट दी है, लेकिन कार्यकर्ताओं में टिकट को लेकर नाराजगी है. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता उनके साथ आप नेता के साथ जुड़े हुए हैं. ऐसे में उनकी बात सुनना भी जरूरी है. सुरेश भारद्वाज ने पार्टी आलाकमान पर विश्वास जाहिर किया है. सुरेश भारद्वाज ने पार्टी के निर्णय को सर्वमानय करार दिया.