Latest Posts

गिरफ्तारियों से नहीं डरते किसान, भाजपा सरकार कर रही किसानों बागवानो का दमन,अब हक़ मांगकर नहीं छीनकर लेंगे :- अनिन्दर नौटी।

गिरफ्तारियों से नहीं डरते किसान, भाजपा सरकार कर रही किसानों बागवानो का दमन,अब हक़ मांगकर नहीं छीनकर लेंगे,,,अनिन्दर नौटी।

,आम आदमी पार्टी किसानों बागवानो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं. इसी कड़ी में पिछले कल शिमला के मॉल रोड़ पर बागवानो ने प्रदर्शन किया ओर गिरफ्तारियां दी. यह बात शिमला में आम आदमी पार्टी किसान विंग के अध्यक्ष अनिन्दर सिंह नौटी ने कही.

अनिन्दर सिंह नौटी ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश कि बीजेपी सरकार बागवानो को पुलिस का बल प्रयोग कर डराने की कोशिश कर रही है. प्रदर्शन के दौरान किसानों बागवानो को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के द्वारा किसानों को मॉल रोड़ पहुंचने से रोका गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार किसानों की समस्याओं को सुलझाने में असफल रही है. बागवानो का यह सरकार दमन कर रही है. प्रदेश में आम आदमी की सरकार आने पर किसानों बागवानो के लिए बड़े फैसले लिए जाएंगे.