गुरु गोविन्द सिँह के 356 वें प्रकाश उत्सव पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने गुरूद्वारे में नवाया शीश
आज सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह का 356 वाँ प्रकाश उत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा हैं। प्रकाश पर्व के अवसर पर श्री गुरुद्वारा साहिब बस स्टैंड शिमला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी शीश नवाया. मुख्यमंत्री को श्री गुरुद्वारा सिंह सभा प्रबंधक समिति द्वारा ‘सिरोपा’ भेंट किया.
,इस अवसर पर गुरुद्वारे में भजन, कीर्तन, अरदास और लंगर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सिख समुदाय के लोगों को गुरु पर्व की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज का दिन गुरु गोबिंद सिंह के बलिदान कों याद कर उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का दिन हैं।