Latest Posts

घर-घर महंगाई, हर-घर महंगाई, कहां हैं जनता के अच्छे दिन- अभय दुबे

घर-घर महंगाई, हर-घर महंगाई, कहां हैं जनता के अच्छे दिन- अभय दुबे

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान अवैध दुबे ने कहा कि देश प्रदेश में बढ़ती महंगाई से आम आदमी परेशान हो चुका है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन का वादा किया था, लेकिन आज हर-घर महंगाई से जनता त्रस्त हो चुकी है. अभय दुबे ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हुए उपचुनाव में बीजेपी चारों सीट पर हार गई थी और अब जनता ने विधानसभा चुनाव में भी उपचुनाव का इतिहास दोहराने का मन बना लिया है.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि चार सितंबर को बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ रामलीला मैदान में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उपचुनाव में जनता ने भाजपा सरकार को करारा जवाब दिया था. इससे पूरे देश में माहौल बना था और सरकार को मजबूरी में पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी करनी पड़ी थी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ही इतिहास लिखेगी और बीजेपी का पतन हिमाचल प्रदेश से ही शुरू होगा.