Latest Posts

चंद्र कुमार ने ली प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ

चंद्र कुमार ने ली प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ

A

– हिमाचल प्रदेश की राजधानी स्थित राजभवन में चौधरी चंद्र कुमार ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली. इस दौरान राजभवन में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, मुख्य सचिव आरडी धीमान के साथ अन्य कई विधायक मौजूद रहे. इसके अलावा हर्षवर्धन चौहान अनिरुद्ध सिंह और चंद्र कुमार का परिवार भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहा. चंद्र कुमार हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ विधायकों में से एक हैं. वे जवाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

चौधरी चंद्र कुमार ने जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त किया है. चंद्र कुमार ने कहा कि वह पूर्ण निष्ठा के साथ इस जिम्मेदारी को निभाएंगे. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वस्थ होने के बाद जल्द से जल्द शीतकालीन सत्र होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने के बाद ही हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार भी होगा. चंद्र कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री आज सोमवार शाम दिल्ली से वापस लौटने वाले थे. इसके बाद प्रदेश में अन्य कार्य होने थे, लेकिन फिलहाल उनके कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से काम टल गए हैं. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वास्थ्य होते ही जल्द से जल्द शीतकालीन सत्र कराए जाने पर विचार होगा.