Latest Posts

चम्बा कांग्रेस में बागवत,वरिष्ठ नेता सुरेंद्र भारद्वाज ने चुराह से टिकट बदलने की मांग , पार्टी छोड़ आजाद लड़ने का किया ऐलान, पार्टी पर लगाए अनदेखी के आरोप

 

चम्बा कांग्रेस में बागवत,वरिष्ठ नेता सुरेंद्र भारद्वाज ने चुराह से टिकट बदलने की मांग , पार्टी छोड़ आजाद लड़ने का किया ऐलान, पार्टी पर लगाए अनदेखी के आरोप

। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के टिकट का एलान करने के बाद बागवत के सुर मुखर होने लगे है।चौपल के बाद अब चम्बा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज ने मोर्चा खोल दिया है और कांग्रेस आलाकमान को जल्द टिकट बदलने का एल्टीमेटम दिया है और यदि कांगेस टिकट नही बदलती है तो उन्होंने पार्टी छोड़ आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ने की चेतावनी दे दी है।
शिमला में पत्रकार वार्ता कर पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी के लिए लगा दिया है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है । कांग्रेस ने डेढ़ महीने पार्टी में शामिल हुए व्यक्ति को टिकट दे दी है जबकि वे 20 सालो जस पार्टी के लिए काम कर रहे है । दो बार जीते है । पिछली बार हार गए और इस बार टिकट के लिए आवदेन भी किया था । लेकिन पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज किया । उन्होंने कहा कि पार्टी ने चम्बा में सभी हारे हुए नेताओ को टिकट दी है लेकिन उन्हें टिकट नही दी गई। वही उन्होंने पार्टी द्वारा करवाए गए सर्वे पर भी उन्होंने सवाल उठाए ओर कहा कि ये सर्वे मैनिज सर्वे है। उनकी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी सर्वे करवाने नही आया और घर बैठे ही सर्वे करवाए गए है।
उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को चेतावनी देते हुए टिकट बदलने की माग कीओर यदि टिकट नही बदलते है तो पार्टी छोड़ कर आजाद चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए 22 अक्तूबर को कोटी में बैठक बुलाई गई है और यदि कांग्रेस इस पर कोई फैसला नही लेती तो वे भाजपा में जाने से भी पीछे नही हटेगे।