Latest Posts

चुनाव आयोग का पुलिस महानिदेशक को पत्र, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की सिक्योरिटी अपग्रेड करने के निर्देश

चुनाव आयोग का पुलिस महानिदेशक को पत्र, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की सिक्योरिटी अपग्रेड करने के निर्देश

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने हिमाचल पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है. इस पत्र में हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष और मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रतिभा सिंह की सुरक्षा अपग्रेड करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

15 अक्टूबर को हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल की तरफ से चुनाव आयोग को पत्र लिखकर प्रतिभा सिंह की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई थी. इस पत्र पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने पुलिस महानिदेशक को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं.

गौरतलब है कि हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल की ओर से चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में सांसद प्रतिभा सिंह पर असामाजिक तत्वों से खतरे बताया है. साथ ही बेटे विक्रमादित्य सिंह को भी खालिस्तानी तत्वों से लगातार मिल रही धमकियों का भी जिक्र किया है.