चुनाव तैयारियों का जायजा लेने 3 दिवसीय दौरे पर केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम शिमला पहुंची है.
कांग्रेस भाजपा व माकपा के नुमाइंदो के साथ बैठक समाप्त हो गयी है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे पहुंचे है जायजा लेने.
इसके पश्चात 12 से 2 बजे तक चीफ सेक्रेटरी के साथ बैठक होटल पीटर हॉफ में होगी.
2 बजे के बाद सभी DC , SP के साथ भी बैठक होनी तय है.
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि आयोग की टीम के साथ बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई है.
हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए चुनाव समय पर कराया जाने की कही बात.
कहा इस बार प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी समय से पहले शुरू हो गई है. ऐसे में सभी को मतदान के एक समान मौका मिले,.
वहीं कांग्रेस ने जल्द कोड ऑफ कंडक्ट लगाने का आग्रह किया है.
कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में पोलिंग बूथ की संख्या बढ़ाने का भी आग्रह किया है, ताकि अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित किया जा सके.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले तीन दिवसीय दौरे पर पहुँची केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम ने आज शिमला में सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों से बैठक की।जिसमें राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग की टीम को अपने-अपने सुझाव दिए।राजनीतिक दलों ने हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए शीघ्र और पारदर्शिता के साथ चुनाव करवाने का आग्रह किया।सीपीआईएम ने गुजरात और हिमाचल के एक साथ चुनाव करवाने की मांग की।
केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम के साथ बैठक के बाद कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि आयोग की टीम के साथ बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई है। पार्टी की ओर से हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए चुनाव करवाने का आग्रह किया गया है। इस बार प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी समय से पहले शुरू हो गई है ऐसे में सभी को मतदान के लिए एक समान मौका मिले, इसके लिए चुनाव को 20 नवंबर के आसपास समय पर कराया जाना चाहिए।
वहीं, कांग्रेस लीगल सेल के सदस्य सुशांत कपरेट ने कहा कि आयोग की टीम से चुनाव समय पर कराने के साथ जल्द से जल्द चुनाव आचार संहिता लगाने का आग्रह किया गया है। चुनाव आयोग के सामने भाजपा सरकार की ओर से की जा रही फिजूलखर्ची का मामला भी उठाया गया है। साथ ही कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में पोलिंग बूथ की संख्या बढ़ाने का भी आग्रह किया है, ताकि अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित किया जा सके।साथ ही तीन साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर डटे प्रशासनिक अधिकारियों का भी तबादला किया जाए।
केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम 24 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश के दौरे पर है राजनीतिक दलों के साथ बैठक के बाद चुनाव आयोग मुख्य सचिव, डीजीपी, डीसी,एसपी पुलिस नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।