Latest Posts

चौपाल में चुनाव कार्यालय बन्द करवाने पर भड़के आजाद उम्मीदवार सुभाष मगलेट,

चौपाल में चुनाव कार्यालय बन्द करवाने पर भड़के आजाद उम्मीदवार सुभाष मगलेट, कांग्रेस नेताओं पर घिनौनी राजनीति के लगाए आरोप, बोले बोखला गए है कांग्रेस नेता, सड़को पर खोलेंगे कार्यालय

चौपाल विधानसभा क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे डॉ. सुभाष मंगलेट के चुनाव कार्यालय बंदकरवा दिया गया जिस पर वे कांग्रेस पर भड़क गए और कांग्रेस उम्मीदवार रजनीश किमटा पर लोगो को धमकाने के आरोप लगाए
सुभाष मंगलेट ने कांग्रेस नेताओं से गलत परंपरा की शुरुआत न करने की चेतावनी दी. मंगलेट ने कहा कि नामंकन भरने के बाद चौपल में कार्यालय खोला गया था वहां पहले बैठकें भी हुई, लेकिन अब दबाव बनाकर कार्यालय बंद करा दिया गया है. मंगलेट ने इसे कांग्रेस नेताओं की तानाशाही करारा दिया है.

चौपाल विधानसभा क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी सुभाष मंगलेट ने कहा कि भले ही उनका ऑफिस बंद करा दिया गया हो, लेकिन उनकी जगह लोगों के दिलों में है. मंगलेट ने कहा कि वे तो अपना कार्यालय सड़क पर बैठकर भी चला सकते हैं, लेकिन कांग्रेस नेता ऐसी हरकतें कर पार्टी को बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी चुनाव होते रहे, लेकिन इस तरह की घिनौनी हरकत कभी चुनाव में नहीं की गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि चुनाव में किसी का अपमान न हो. मंगलेट ने आरोप लगाते कि कांग्रेस के लोग धमकियां दे रहे हैं, इससे पार्टी की बदनामी हो रही है.