जन्मदिन के बहाने विक्रमादित्य सिंह ने किया शक्तिप्रदर्शन, सुन्नी में विशाल जनसभा का आयोजन, लोगो से तीन गुना जीत का मार्जन बढ़ाने का किया आग्रह, सरकार पर भी साधा निशाना
22 को भरेंगे नामंकन
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनावों का विगुल बज चुका है और नेता अपनी विधानसभाओ में जुट गए है। शिमला ग्रामीण विधानसभा के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को जन्मदिन के बहाने शक्तिप्रदर्शन किया। इस मौके पर सुन्नी में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जहाँ हजारो की भीड़ एकत्रित कर जन्मदिन मनाया। जनसभा में विक्रमादित्य सिंह ने केक काटा । इस दौरान जहा उन्होंने 5 सालो में किए कार्यो को जनता के समक्ष रखा वही भाजपा पर जमकर निशाना साधा ।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने शिमला ग्रामीण के अंदर झूठी घोषणाएं की है। जलोग के अंदर डिग्री कालेज दिया सुन्नी में एसडीएम दिया लेकिन ये घोषणा ही साबित हुई है। सुन्नी के अंदर एसडीएम एक दिन बैठक है और 6 दिन बिना एसडीएम के कार्यालय चलता है। इसके अलावा कई घोषणाएं मुख्यमंत्री ने की है लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नही उतरा है। उन्होंने कहा इस क्षेत्र का विकास स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने किया है ओर विपक्ष में रहते हुए 5 सालो में भी सो करोड़ के विकास कार्य किए है। इसके अलावा अब कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और शिमला ग्रामीण क्षेत्र में 5 हजार युवाओ को रोजगार दिया जाएगा और इसके लिए रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे।
इसके अलावा सुन्नी एसडीएम हर रोज बैठेंगे।
उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण में कांग्रेस की जीत तह है ये भाजपा के नेता भी मान चुके है लेकिन इस बार मार्जन की लड़ाई है। उन्होंने जन्मदिन के उपहार के रूप में लोगो से इस बार तीन गुना मार्जन से जिताने का आग्रह किया ।
वही विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चुनाव की तारीख का एलान हो चुका है और 22 अक्तूवर को वे अपना नामांकन भरने जा रहे है जिसके बाद शिमला ग्रामीण के साथ ही प्रदेश भर में प्रचार के लिए जाएंगे और हिमाचल में कांग्रेस की सत्ता वापिसी तह है।