Latest Posts

जेपी नड्डा ने शिमला में महाजनसंपर्क में लिया भाग , मशूहर नथू हलवाई की दुकान में लिया जलेबी का आनंद

 

जेपी नड्डा ने शिमला में महाजनसंपर्क में लिया भाग , मशूहर नथू हलवाई की दुकान में लिया जलेबी का आनंद

मंगल पांडे और सौदान सिंह रहे मौजूद
भाजपा प्रत्याशी संजय सूद के पक्ष में मांगे वोट
जीत का किया दावा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज शिमला में लोअर बाजार बाजार में जनसंपर्क अभियान में भाग लिया। यह अभियान शिमला के प्रत्याशी संजय सूद के लिए चलाया गया।इस दौरान जेपी नड्डा ने लोअर बाजार में मशूहर नथू हलवाई की दुकान में जलेबी भी खाई।जेपी नड्डा न हिमाचल में फिर से सरकार बनाने का दावा भी किया।

आज भारतीय जनता पार्टी अपने 68 मंडलों में जनसंपर्क के अनेकों कार्यक्रम चला रही है जिसमें कई बड़े नेता प्रचार कर रहे हैं।