Latest Posts

टिकट आवंटन से पहले भाजपा की रणनीति में बदलाव, मंडल पदाधिकारियों से पूछी जा रही हैं विधायक प्रत्याशी की पसंद

 

टिकट आवंटन से पहले भाजपा की रणनीति में बदलाव, मंडल पदाधिकारियों से पूछी जा रही हैं विधायक प्रत्याशी की पसंद

• बैलट पेपर में पर्ची पर पसंदीदा प्रत्याशी का नाम लिख रहे हैं भाजपा कार्यकर्ता, प्रदेश कार्यालय में चार संगठनात्मक जिलों के लिए हो रही वोटिंग

• प्रदेश कार्यालय में जिला महासू, सोलन, सिरमौर और शिमला की प्रक्रिया जारी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने टिकट आवंटन की रणनीति में बदलाव किया है. हिमाचल भाजपा प्रदेश भर के मंडल कार्यकर्ताओं से विधायक के तौर पर प्रत्याशी की पसंद पूछ रही है. बैलट बॉक्स में प्रत्याशी पर्ची पर अपने पसंदीदा नेता का नाम लिखकर बॉक्स में डालेंगे. मंडल पदाधिकारियों को पसंद के मुताबिक तीन नाम लिखकर बैलट बॉक्स में डालने के लिए कहा गया है. इसके बाद यह बैलट बॉक्स आलाकमान के पास जायेंगे, जहां प्रत्याशी के नाम पर फाइनल मोहर लगेगी. राजधानी शिमला स्थित प्रदेश कार्यालय में भाजपा के चार संगठनात्मक जिलों के मंडल पदाधिकारी वोटिंग प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं. इनमें जिला महासू, शिमला, सोलन और सिरमौर शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश भाजपा कार्यालय में चार जिलों की 18 सीटों पर प्रत्याशी के चयन के लिए वोटिंग हो रही है.

हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की पसंद जानने के लिए यह गुप्त वोटिंग प्रक्रिया शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों की पसंद के आधार पर आलाकमान प्रत्याशियों के नाम तय करेगा. कश्यप ने बताया कि इस वोटिंग को पूरी तरह गुप्त रखा गया है. पार्टी पदाधिकारी और चुने हुए प्रतिनिधि विधायक की पसंद के तौर पर नाम लिखकर बैलट बॉक्स में डालेंगे.