डॉ. एस.एस. गुलेरिया ने राज्य सूचना आयुक्त ने संभाला कार्यभार, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
हिमाचल प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त के पद पर सरकार ने डॉ एसएस गुलेरिया को नियुक्त किया है सोमवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की उपस्थिति में राजभवन में एक गरिमापूर्ण समारोह में डॉ. एस.एस. गुलेरिया ने राज्य सूचना आयुक्त के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने शपथ ग्रहण समारोह का संचालन किया।
इस समारोह में पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, विभिन्न आयोगों और बोर्डों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी एवं डॉ. एस.एस. गुलेरिया के परिवारजन उपस्थित रहे।
इस मौके पर डॉ एस एस गुलेरिया ने कहा कि राज्य सूचना आयोग अच्छा काम कर रहा है ओर आगे भी अच्छा काम करेगे ओर पारदर्शिता लाने की कोशिश की जाएगी।
बाईट । एस एस गुलेरिया राज्य सूचना आयुक्त