Latest Posts

डॉ जनकराज ने महाविद्यालय शाहपुर में गद्दी छात्र संगठन के वार्षिक समारोह में की शिरकत,

डॉ जनकराज ने महाविद्यालय शाहपुर में गद्दी छात्र संगठन के वार्षिक समारोह में की शिरकत, छात्रों को दिए टिप्स, नाटी पर झूमे

 

शिमला। न्यूरोसर्जन डॉ जनकराज ने सोमवार को
राजकीय महाविद्यालय छतड़ी शाहपुर में गद्दी समुदाय के गद्दी छात्र संगठन के चौथे वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यस्तिथि शिरकत की।
इस अवसर पर समुदाय के कई गणमान्य व्यक्ति पूर्व प्रशाशनिक अधिकारी बड़े भाई बच्चन सिंह जी, पूर्व बैंक अधिकारी गोपाल दास चूरैही, बड़े भाई घनश्याम जी,कैप्टन शक्ति शर्मा(सेवानिवृत्त) छात्र संगठन के पदाधिकारी, संरक्षक मोनू राष्ट्रवादी एवं अजय बबली के साथ साथ समुदाय के संकड़ों छात्र छात्राओं मौजूद रही। साथ ही इस दौरान नाटी पर भी डॉ जनकराज झूमे। जनकराज ने जहा अपनी संस्कृति को कैसे संजोए रखना है इस पर छात्रों के साथ वार्ता लाप किया वही सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।

डॉ जनकराज ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को अपने समाज को जागृत करने के साथ साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ अन्तिम पायदान पर बैठे हर उस व्यक्ति, परिवार को मिले जो इसका पात्र है इसके लिये सब छात्र छात्राओं को समय देने का आह्वान किया और आने वाले चुनावों में अपने अपने गाँव और क्षेत्रों में समाज को जागृत कर शत प्रतिशत मतदान कर नए नए कीर्तिमान स्थापित करें, तभी सही अर्थों में लोकतंत्र मजबूती की ओर बढ़ेगा।
बता दे डॉ जनकराज ने इस बार भरमौर से चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की ओर इन दिनों भरमौर दौरे पर है और जनसम्पर्क अभियान के तहत लोगो से मिल रहे है।