त्रिदेव सम्मेलन की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता युवा मोर्चा
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सोलन 23 तारीख को होने वाले त्रिदेव सम्मेलन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से जुट चुका है । इस कार्यक्रम को लेकर सोलन में एक आपात बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ओएसडी और शिमला संसदीय क्षेत्र सह प्रभारी शिशु धर्मा , युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर उपस्थित रहे।
इस मौके पर किस तरह से सोलन शहर की साज सज्जा किस तरह की जाएगी इस बारे में भी रणनीति तैयार की गई और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दायित्व भी सौंपे गए। यह जानकारी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने मीडिया को दी।
नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि शहर को सजाने के लिए 4000 झंडे शहर में लगाए जाएंगे। सोलन शहर को 9 रूटों में बांटा गया है।