Latest Posts

धमकाने की नहीं पड़ रही आवश्यकता, बिना धमकाए ही भाजपा में आ रहे कांग्रेस नेता,, भारद्वाज

धमकाने की नहीं पड़ रही आवश्यकता, बिना धमकाए ही भाजपा में आ रहे कांग्रेस नेता,, भारद्वाज

कांग्रेस नेताओं के भाजपा पर डरा धमकाकर पार्टी में शामिल करने के आरोपों पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पलटवार किया है और कहा है कि कांग्रेस नेताओं को डराने धमकाने की आवश्यकता नहीं है नेता खुद ही तंग होकर भाजपा में आ रहे हैं। कांग्रेस डूबता जहाज है और हर कोई जहाज से बाहर छलांग रहा है अभी और भी कांग्रेस नेता भाजपा में आएंगे। पूरे देश भर में कांग्रेस के विधायक भाजपा में आ रहे हैं। पार्टी की हालत बेहद दयनीय है।

बा