Latest Posts

नगर निगम शिमला की तहबाजारियों पर बड़ी कार्रवाई बिना कार्ड के लोअर बाजार में सामान बेच रहे लोगों को खदेड़ा

 

नगर निगम शिमला की तहबाजारियों पर बड़ी कार्रवाई बिना कार्ड के लोअर बाजार में सामान बेच रहे लोगों को खदेड़ा

राजधानी शिमला के लोअर बाजार में बिना कार्ड के सामान बेचने वालों पर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को नगर निगम की टीम पुलिस के साथ अचानक लोअर बाजार निरीक्षण करने पहुची जहा बिना कार्ड के सामान बेचने वालों पर कार्यवाही की। इस दौरान कई लोग टीम के साथ उलझते हुए नजर आए। नगर निगम की टीम ने बिना कार्ड के सामान बेचने वालों को लोअर बाजार से बाहर निकाला और यदि दोबारा सामान बेचते हुए पाए जाते है तो उनका सामान जफ़्त करने की चेतावनी भी दी।
नगर निगम के स्टेट ब्रांच इंस्पेक्टर ब्रिज लाल खाची ने कहा कि संडे मार्केट में भारी राज्यों से सामान बेचने के लिए काफी तादात में लोग आते है जिसकी व्यापार मंडल द्वारा नगर निगम को शिकायत भी की गई थी और आज टीम निरीक्षण करने पहुंची है और जिनके नगर निगम द्वारा कार्ड बने हैं उन्हें ही रविवार को बाजार में बैठने की अनुमति दी गई और जिनका कार्ड नही बना है उन्हें यहां से हटाया गया है और यदि दोबारा से यहां पर सामान बेचते हुए पाए जाते हैं तो उनका सामान भी जफ़्त जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने धारा की आजीविका भवन के टेरिस पर संडे मार्केट लगाने का फैसला लिया था लेकिन अभी तक वहां पर व्यवस्था नहीं की गई है इस पर फैसला बाद में लिया जाएगा।