Latest Posts

नाहन कॉलेज से छात्र राजनीति के सफर की शुरुआत करने वाले अमित ठाकुर अब राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे नेतृत्व , SCA अध्यक्ष रह चुके , लड़ चुके जिला परिषद का चुनाव

नाहन कॉलेज से छात्र राजनीति के सफर की शुरुआत करने वाले अमित ठाकुर अब राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे नेतृत्व , SCA अध्यक्ष रह चुके , लड़ चुके जिला परिषद का चुनाव

शिमला: छात्र संगठन SFI का अखिल भारतीय महासम्मेलन इन दिनों हैदराबाद में चला हुआ है इसमे देश भर के अनेकों संस्थानों से छात्र नेता शिक्षण संस्थानों में आ रही समस्याओं पर चर्चा करते है तीनवर्ष के अंतराल के बाद इस तरह का महासम्मेलन आयोजित किया जाता है और देश भर में छात्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख नेताओ की राष्ट्रीय स्तर पर एक कमेटी गठन किया जाता है जो देश भर में छात्रो का प्रतिनिधित्व करते हैं छात्र संगठन के महासम्मेलन में इस बार अमित ठाकुर जो SFI हिमाचल के राज्य माह सचिव है उन्हें केंद्रीय कमेटी में राज्य सचिवालय में चुना गया है जिसकी खबर समूचे क्षेत्र में पहुंचते ही खुशी का माहौल हैं। अमित ठाकुर हिमाचल प्रदेश एसएफआई राज्य सचिव सिरमौर जिला के एक छोटे से गांव भवाई विधानसभा क्षेत्र रेणुका जी से संबंध रखते हैं अपनी आरंभिक शिक्षा नजदीकी मिशनरी स्कूल परमहंस योगानंद वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल से पूरी करने के बाद नाहन महाविद्यालय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की।
इसी दौरान वह छात्र राजनीति में सक्रिय रहे व एसएसआई से ही 2013 में महान महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष चुने गए। 2017 पहली बार राज्य सचिव चुने गए आम सहमति से 2020 में नोहराधार जिला परिषद वार्ड से जिला परिषद का चुनाव लड़कर भाजपा कांग्रेस के दिग्गजों को कड़ी टक्कर देते हुए सम्मान जनक जनसहयोग हासिल किया। और 17वे अखिल भारतीय सम्मेलन में इन्हें अखिल भारतीय सचिवालय सदस्य के रूप में चुने जाने से क्षेत्र के युवाओं में खुशी लहर है। यह हिमाचल प्रदेश के साथ साथ जिला समस्त सिरमौर वासियो के लिए गर्व का क्षण है। ऐसे होनहार युवा राजनीतिक क्षेत्र में आगे आकर क्षेत्र व प्रदेश का नेतृत्व करें।