न्यू शिमला के स्वामीनारायण अक्षरधाम द्वारा संचालित स्वामीनारायण मंदिर में गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट उत्सव का आयोजन किया गया।
भारी संख्या में स्थानीय लोग इस मंदिर में आए और पूजा में भाग लिया। मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों को सुंदर तरीके से सजाया गया और सैकड़ों व्यंजन भगवान श्री कृष्ण को अर्पित किए गए।
सैकड़ों लोगों ने इसके पश्चात प्रसाद ग्रहण किया। इस पूजा और आयोजन के बारे में स्वामी जय तीरथ जोकि स्वामीनारायण अक्षरधाम दिल्ली से शिमला पधारे हैं ने जानकारी दी।
कृष्ण भगवान को समर्पित यह मंदिर न्यू शिमला sector-1 में स्थित है। और यहां रोज आरती और सत्संग का आयोजन किया जाता है।