पर्चा लीक करवाने में भाजपा सरकार ने की पीएचडी,कांग्रेस लाएगी भर्ती विधान, नीरज कुंदन
एंकर छात्र संगठन NSUI विधानसभा चुनाव में मेनिफेस्टो तैयार करने जा रही है भाजपा सरकार की छात्र युवा विरोधी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएगी । रविवार को शिमला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में हिमाचल प्रदेश nsui प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें nsui के राष्टीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने शिरकत की ओर nsui के कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार की छात्र विरोधी नीतियों को ले जाने के निर्देश दिए।
छात्र संगठन NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि प्रदेश का छात्र भाजपा सरकार की छात्र विरोधी नीतियों से त्रस्त है । प्रदेश की भाजपा सरकार छात्र हितों का हनन कर रही है और शिक्षण संस्थानों में जबरदस्ती अपनी विचारधारा को थोंपने का कार्य कर रही है । उंन्होने कहा कि विश्व विद्यालय में पूर्व VC ने अपने बेटे की पीएचडी में एडमिशन नियमो के विपरीत दे दी । विश्वविद्यालय को आरएसएस का अड्डा बना कर रखा है और विचारधारा को थोपा गया है । विश्वविद्यालय में संघ के लोगो को वीसी द्वारा भर्ती किया गया और उसका इनाम वीसी सिकन्दर कुमार को राज्यसभा में सांसद के रूप में दिया गया।
वही उन्होंने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा ओर
कहा कि पहले तो भर्तियां निकलती नही है और अगर निकलती है तो उसके पर्चे लीक हो जाते है ।और आधे से ज्यादा भर्तियां कोर्ट में स्टे के माध्यम से लटकी हुई है ।इन्ही सभी मूद्दो को लेकर हम छात्रो के बीच जाएंगे ।
उंन्होने कहा कि काँग्रेस पार्टी के छात्र संगठन होने के नाते NSUI छात्र हितों के लिए जल्द ही एक मेनिफेस्टो लाएगी उसी को लेकर आज nSUi कार्यकारणी की बैठक रखी गयी है यदि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार यहां आती है तो उस मेनिफेस्टो में nsui का मुख्य मुद्दा रहेगा की भर्ती विधान एक्ट लागू की जाए और भर्ती विधान के तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जितने भी परीक्षाएं होगी उसकी प्रकिया एक तय समय सीमा पूरी हो और नोटिफिकेशन से लेकर जॉइनिंग तक पूरी प्रकिया 6 महीने में पूरी हो और अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी परीक्षा में कोई घोटाला करता है तो उस भर्ती विधान के तहत फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में उसके खिलाफ कार्यवाही होऔर कड़ी से कड़ी उसको सजा मिले ऐसा ना हो जैसा आज वर्तमान की सरकार पीछे जितने भी पर्चे लीक हुए है उसमें शामिल लोग बेल लेकर बाहर घूम रहे है।