Latest Posts

पहली बार महिलाओं के लिए पार्टी घोषणा पत्र मे मिली अलग और उचित स्थान- महिलाओं का होगा सशक्तीकरण-पायल

 

पहली बार महिलाओं के लिए पार्टी घोषणा पत्र मे मिली अलग और उचित स्थान- महिलाओं का होगा सशक्तीकरण- घोषणा पत्र के वायदे किए जायेगे पूरे- पायल वैद्य

– भाजपा का संकल्प पत्र महिलाओं को बनाएगा सशक्त इसमें महिलाओं के लिए हर क्षेत्र मे कि गयी है घोषणाएं । ये बात भाजपा उपाध्यक्ष पायल वैद्य ने आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता में कही उन्होंने कहा कि पहली बार किसी पार्टी ने इस प्रकार महिलाओं को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र में अलग से उचित स्थान दिया है । और घोषणा पत्र को महिलाओं पर केंद्रित किया है ।

पायल वैद्य ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 5 वर्षों में भी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बेहतर प्रयास किए हैं और अभी से आगे बढ़ाने के लिए घोषणा पत्र में 11 संकल्प बिंदु के माध्यम से महिलाओं को सशक्त करने के लिए वायदा किया है घोषणा पत्र में किए गए वायदों का ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने घोषणापत्र में महिलाओं सशक्तिकरण करने का वादा किया है, उसे अवश्य पूरा किया जाएगा ।