पारंपरिक परिधान पहनकर सेकड़ो समर्थको के साथ डॉ जनकराज पहुचे पीएम मोदी की मंडी रैली में हिसा लेने
मंडी के पड्डल मैदान में भाजपा की युवा विजय संकल्प रैली में युवाओ का जन सैहलाब उमड़ा। दूर दराज से लोग रैली में पहुचे। वही भरमौर से टिकट की दावेदारी पेश कर चुके डॉक्टर जनकराज भी सैकड़ो समर्थको के साथ पारंपरिक परिधान पहनकर रैली स्थल तक पहुचे। इस दौरान समर्थको ने जनकराज के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भरमौर ओर पांगी से 70 गाडियो 357 लोग उनके साथ रैली में शामिल होने पहुचे। वही डॉक्टर जनकराज ने कहा कि हमारी संस्कृति और समाज काफी महत्वपूर्ण है और इसलिए लोगो ने ये फैसला लिया कि अपने स्थानीय परिधानों में काफी उत्साहित हो कर पीएम मोदी का स्वागत करने पहुचे है।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते है और उनके स्वागत के लिए प्रदेश के कोने कोने से लोग यहां पहुचे है।
बता दे डॉ जनकराज प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएसमी के एमएस है और न्यूरोसर्जन है। इस बार डॉ जनकराज ने भरमौर से टिकट की दावेदारी पेश की है और नौकरी छोड़ने का नोटिस सरकार को दे दिया है और लंबे समय से भरमौर पांगी में जनसम्पर्क अभियान चलाया है जहा लोगो का काफी समर्थन उन्हें मिल रहा है।