पीएम नरेंद्र मोदी की तैयारियों को लेकर सीएम ने पडल मैदान का निरीक्षण
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 24 सितंबर के मण्डी दौरे की तैयारियों को लेकर पडल मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागों को समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुरक्षा से लेकर रिसेप्शन तक के लिए सभी जरूरी प्रबंध करें। इस तरह से पुख्ता प्रबंध करें कि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करने पड़े।वहीं उन्होंने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने ट्रैफिक प्लान और पार्किंग व्यवस्था को लेकर समुचित प्रबंध करने को कहा।
उपायुक्त अरिंदम चौधरी और पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने पीएम दौरे को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन की तैयारियों से अवगत कराया। वहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते कहा कि समूचे प्रदेश मे पीएम व प्रदेश सरकार अनथक विकास कर रही है।