Latest Posts

पूर्व अर्धसैनिको ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा शिमला में निकाली रैली

 

पूर्व अर्धसैनिको ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा शिमला में निकाली रैली, दस दिन के भीतर मांगे पूरी करने का सरकार को दिया अल्टीमेटम

हिमाचल में चुनावी वर्ष में प्रदेश के पूर्व अर्धसैनिको ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को प्रदेश भर के पूर्व अर्धसैनिक संगठनो ने शिमला में रैली निकाल कर सरकार को जल्द ओल्ड पेंशन बहाल करने जीएसटी में छूट देने के साथ हर जिला में कल्याण बोर्ड का गठन करने का अल्टीमेटम दिया है और यदि सरकार 30 सितम्बर तक उनकी मांगों को नही मानती है तो विधानसभा चुनाव में इसका खामयाजा भुगतना पड़ेगा।
संघ के अध्यक्ष वीके शर्मा ने कहा कि 70 सालो से सरहदों पर अर्धसैनिक सेना देश की रक्षा कर रही है। देश के लिए अपना खून बहा रहे है ओर शहादत दे रहे है। लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकारें इन अर्धसैनिक बलों की ओर कोई ध्यान नही दे रही हैं । अर्धसैनिक बलों को पहचान तक नहीं दी गई।सेवानिवृत्त होने के बाद हिमाचल में कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। प्रदेश में अर्धसैनिक बलों की केवल शिमला में एक डिस्पेंसरी है और पेंशन तक बन्द कर दी गई है इसको लेकर कई बार मुख्यमंत्री अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गए लेकिन कुछ भी नही हुआ है। पूर्व अर्धसैनिक अपना बजूद बचाने के लिए आज सभी संगठन एक मंच पर एकत्रित हो चुके हैं ओर कोर कमेटी ने फैसला लिया है की सरकार को 10 दिन का समय है यदि दस दिन के भीतर सरकार की ओर से मांगो पर गौर नही किया जाता है तो आने विधानसभा चुनावों में इसका खामयाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि तीन लाख के करीब प्रदेश में पूर्व अर्धसैनिक है जोकि अपने हको की लड़ाई को अब सड़को पर ले जाया जा रहा है।