पूर्व सीएम जयराम ठाकुर की कांग्रेस सरकार को चेतावनी
अगर संस्थानों को डी नोटिफाई किया तो न्यायलय या जनता के बीच जाएगी भाजपा
कांग्रेस में फूट, सत्ता बिखरती दिखी तो हालत के मुताबिक निर्णय लेंगे- जयराम ठाकुर
विपक्ष में खर्च बचाने की बात करते थे कांग्रेसी
अब तो उप मुख्यमंत्री भी हेलीकॉप्टर की घूम रहे हैं
जब सत्ता के केंद्र जब सत्ता के केंद्र ज्यादा होते हैं तो विकास पर नहीं रहता ध्यान
कांग्रेस में बड़ी फूट इसलिए सीएम के चयन के समय भी हर तरफ लग रहे थे नारे
कैबिनेट गठन से पहले ही नॉमिनेटेड लोगों को कैबिनेट रैंक बांट रहे सीएम
जल्द होगी भाजपा की रिव्यू बैठक हार के कारणों पर होगा मंथन
बागियों की वापसी पर बोले जय राम पार्टी स्तर पर होगा मंथन
बड़ा वोट बैंक ले गए भाजपा के बागी, रहे हार का मुख्य कारण
जल्दी ही 12 नंबर मकान में शिफ्ट करेंगे जय राम ठाकुर