हिमाचल प्रदेश दुग्ध प्रसंघ द्वारा पोषण माह के अंतर्गत आज शिमला शहर के स्कूली बच्चों को दूध बांटा गया तथा साथ ही दूध का एक-एक पैकेट घर के लिए दिया गया।
प्रसंघ के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने प्रसंघ मुख्यालय, टुटू से दूध की गाड़ी को रवाना किया जिसे विभिन्न स्कूलों में वितरित किया गया।
निहाल चंद शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत बच्चों, गर्भवती महिलाओं आदि को सही आहार पोषण की जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है। प्रसंघ प्रदेश के किसानों से 1.10 लाख लीटर दूध प्रतिदिन इकट्ठा कर रही है, जिसे उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है।
प्रसंघ ने अपनी गाड़ी के माध्यम से शिमला राजकीय प्राथमिक पाठशाला बालूगंज, चैड़ा मैदान, छोटा शिमला और संजौली आदि में विद्यार्थियों को दूध वितरित किया।
इस अवसर पर प्रसंघ के प्रबंध निदेशक भूपेंद्र कुमार अत्री, निदेशक मंडल सदस्य महेन्द्र सिंह ठाकुर व प्रसंघ के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।