Latest Posts

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में एक ही बेड पर दो मरीजों का किया जाता है इलाज:- आजटा

 

हिमाचल AAP शिमला लोकसभा क्षेत्र इंचार्ज राकेश चमन आजटा की प्रेस वार्ता

प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं पर आम आदमी पार्टी ने खड़े किए सवाल

हिमाचल प्रदेश में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को बताया नाकाफी

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में एक ही बेड पर दो मरीजों का किया जाता है इलाज

प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव

– हिमाचल आम आदमी पार्टी शिमला संसदीय क्षेत्र के इंचार्ज राकेश चमन आजटा ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-भाजपा कभी-भी प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गंभीर नहीं रही. आज भी प्रदेश में जो स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, वह जनता के लिए नाकाफी हैं. उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पाना आम जनता का अधिकार है, लेकिन बावजूद इसके सरकार जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं करवा पा रही है. उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

शिमला संसदीय क्षेत्र के इंचार्ज राकेश चमन आजटा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह के सबसे बड़े अस्पताल में एक ही बेड पर दो मरीजों का इलाज किया जाता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में आज भी मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाती. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था पर आज तक प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कोई बयान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि सरकार जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता कोई आश्वस्त करना चाहती है कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था की जाएगी.