प्रदेश में भाजपा की हालत देख पीएम मोदी सहित अन्य नेता लगा रहे बार बार चक्कर, राजेन्द्र राणा
हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य मंत्रियों के दौरों को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है और पीएम मोदी का 20 दिन में दूसरे दौरे को भाजपा की घबराहट करार दिया है। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश में बदलाव की आहट साफ तौर पर देखने को मिल रही है इस सरकार से ना तो प्रदेश का युवा खुशियां और ना ही कर्मचारी वर्ग खुश है ऐसे में इस प्रकार का जाना तय है भाजपा सरकार की हालत देख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 20 दिन में ही दूसरी बार हिमाचल का दौरा करना पड़ रहा है इससे साफ जाहिर है कि खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंच गई है कि हिमाचल में भाजपा साफ होने वाली है इस सरकार ने साढ़े चार साल में काम किया होता तो और परफॉर्मेंस अच्छी होती है तो प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष संहिता मंत्रियों को हिमाचल की गलियों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। लेकिन अब लोग इनके झांसे में नही आने वाली है। इस बार जनता हिमाचल की सबक सिखाने वाली है । इस सरकार ने जिन कर्मचारियों पर डंडे बरसाए ओर कर्मचारियों से धोखा किया है पेंशन बहाल नहीं की वही अब इस सरकार को सबक सिखाएगी।
वहीं उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती को लेकर चलाई जा रही अग्निवीर योजना को लेकर भी निशाना साधा ओर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले 3 सालों से सेना में भर्ती नहीं की जा रही है और अब सेना में भी इस केंद्र की मोदी सरकार द्वारा ठेकेदारी प्रथा शुरू कर दी है युवाओं को 4 साल के लिए नौकरी दी जा रही है। जो कि देश और प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है इसके खिलाफ देशभर में युवा सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन युवाओं पर डंडे बरसाए जा रहे हैं जबकि सभी को अपना रोष व्यक्त करने का अधिकार है उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द इस फैसले को वापस लेने की मांग की है।