प्रधानमंत्री से परीक्षा पर चर्चा करेंगे शिमला के शौर्य वालिया।
: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के दसवीं कक्षा के दो विद्यार्थियों का चयन प्रधानमंत्री के साथ चर्चा के लिए चयन हुआ है। दयानंद पब्लिक स्कूल के शौर्य वालिया और कान्वेंट ऑफ जीजस एंड मैरी की छात्रा सना धर्मा परीक्षा पे चरचा में हिस्सा लेंगे। शौर्य वालिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने को लेकर उत्साहित है। प्रदेश से इन दोनों का इस कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है। दयानंद पब्लिक स्कूल के दसवीं के छात्र शौर्य वालिया 24 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 27 जनवरी को प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पे चरचा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
शौर्य वालिया ने कहा कि यह उनके लिए प्रधानमंत्री से सीधे मुलाकात करने का स्वर्णिम मौका है।वह इसके लिए बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में ऑनलाइन सेव इन्वायरनमेंट फोर फ्यूचर जेनरेशन विषय पर निबंध लिखकर भेजा था।जिसके लिए उनका चयन हुआ है।इस विषय को चुनने का ख्याल उन्हें पर्यावरण में हो रहे बदलाव को देखकर आया ।जिस प्रकार ग्लोबल वार्मिंग के कारण बर्फबारी कम हो रही है साथ ही नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है ।भविष्य को लेकर उन्होंने इस विषय का चयन किया।उन्होंने कहा कि अभी प्रधानमंत्री के साथ वार्तालाप के लिए तैयारी कर रहें है प्रश्न तैयार नही किये है ।उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने की बहुत खुशी है।